खोजें

🔔 Enable News Alerts

Get instant breaking news notifications.

Allow Notifications Not Now

एसआईआर: यूपी, राजस्थान में तीन दिन में तीन बीएलओ की मौत, चुनाव आयोग ने जारी किए प्रेरणा देने वाले वीडियो

पिछले तीन दिनों में उत्तर प्रदेश के दो और राजस्थान में एक बूथ-लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की मौत हो गई. उनके परिजनों ने मौत का कारण एसआईआर संबंधी काम के दबाव को बताया है. वहीं, चुनाव आयोग ने मौतों के बारे में कोई प्रतिक्रिया न देते हुए दो वीडियो जारी करके बताया है कि बीएलओ काम के दबाव से कैसे निपट रहे हैं, डांस ब्रेक ले रहे हैं और अपने काम के लिए कैसे हिम्मत पा रहे हैं.

देश

वीडियो